NTPC Family

22-01-2024 | read

22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एनटीपीसी सिम्हाद्रि में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिम्हाद्रि मंदिर समिति द्वारा प्रातः काल गाजे-बाजे के साथ रामलला की झांकी निकाली गई। इस दौरान सभी राम-भक्तों ने 'जय श्री राम' का उद्घोष किया।

वहीं मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार की ध्वनि के साथ अनुष्ठान भी किया गया, जिसमें सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। अनुष्ठान के पश्चात विशाल भंडारा करके अन्नप्रसादम का वितरण किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सिम्हाद्रि श्री संजय कुमार सिन्हा, दीपिका लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू सिन्हा, मानव संसाधन प्रमुख श्री बी बी पात्रा सहित, तमाम कर्मचारी व दीपांजलि नगरवासी मौजूद रहे।

A grand ceremony was organised at NTPC Simhadri on the occasion of Ram Mandir Pran Pratistha held in Ayodhya on 22 January.

In the morning, a tableau of Ramlala was taken out by the Simhadri Temple Committee with musical instruments. During this, all the Ram devotees chanted 'Jai Shri Ram'.

Rituals were also performed in the temple premises with the sound of chanting of mantras, in which everyone participated with great enthusiasm. After the rituals, Annaprasadam was distributed to all devotees in a huge Bhandara.

On this occasion, Shri Sanjay Kumar Sinha (HoP Simhadri),  Smt. Anju Sinha (President, Deepika Ladies Club), Shri B B Patra (HoHR), all the employees and residents of Deepanjali were present.

536